Bahujan Samaj Party (BSP) chief Mayawati on Thursday suspended seven rebel legislators of the party, who had opposed the nomination of its official candidate Ramji Gautam for the elections to the Rajya Sabha. The seven MLAs include Chaudhary Aslam Ali, Hakim Lal Bind, Mohammad Mujtaba Siddiqui, Aslam Raini, Sushma Patel, Hargovind Bhargava and Bandana Singh.Watch video,
राज्यसभा चुनाव से पहले ही बीएसपी को बड़ा झटका लगा है. यूपी में बहुजन समाज पार्टी के 7 विधायकों ने बुधवार को मायावती से बगावत कर अखिलेश यादव से मुलाकात की..यहीं नहीं, हो रहे राज्यसभा चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार के प्रस्तावक बने 10 विधायकों में से पांच ने आज अपना प्रस्ताव वापस लेने का ऐलान भी कर दिया. इनमें से एक का तो कहना है कि प्रस्ताव पर उनके फर्जी दस्तखत बनाए गए हैं. देखिए वीडियो
#Mayawati #BSP #BSPSuspendsMLA